शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन: 12वें दिन भी जारी, रेगर समाज ने रैली निकाल जताया आक्रोश 

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन: 12वें दिन भी जारी, रेगर समाज ने रैली निकाल जताया आक्रोश 

शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 12वें दिन भी अनवरत जारी रहा। सोमवार को अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा ने उपखंड कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन धरना दिया। महासभा अध्यक्ष रतनलाल मुंडेतिया के नेतृत्व में कई सदस्यों ने धरना स्थल पर अपना समर्थन व्यक्त किया।  

संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि इस आंदोलन के समर्थन में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखा। रैली के दौरान महलों के चौक से सदर बाजार और त्रिमूर्ति स्मारक तक समाज के लोगों ने नारेबाजी की। इसके बाद उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  

अभिभाषक संस्था जहाजपुर और कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि वाल्मीकि समाज 14 जनवरी को आंदोलन में अनशन धरना देगा।