राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन बनाने की दिशा में दिया कुमारी ने जताई प्रतिबद्धता  

राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन बनाने की दिशा में दिया कुमारी ने जताई प्रतिबद्धता  

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को जयपुर स्थित होटल द ललित में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन बनाने की प्रतिबद्धता जताई। पर्यटन विभाग, फिक्की और द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यशाला टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए आयोजित की गई।  

दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों को अद्वितीय और यादगार अनुभव दिलाना आवश्यक है। उन्होंने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाने और ट्रैफिक जैसी समस्याओं का समाधान करने की बात कही।  
  
शासन सचिव पर्यटन रवि जैन और फिक्की की पूर्व अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने भी कार्यशाला के महत्व पर जोर दिया। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, फूड सेफ्टी, और फर्स्ट ऐड जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। कार्यशाला में पर्यटन क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया।