10 रुपए किराए पर झगड़ा: रिटायर्ड IAS और कंडक्टर ने एक-दूसरे को मारे थप्पड़, जयपुर की बस में जमकर चले लात-घूंसे

जयपुर में एक लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS आरएल मीना (75) और बस कंडक्टर के बीच 10 रुपए के किराए को लेकर बहस झगड़े में बदल गई। यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे।
किराए की बात पर कहासुनी के दौरान कंडक्टर ने धक्का मारा, जिसके जवाब में रिटायर्ड IAS ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंडक्टर ने भी हाथापाई शुरू कर दी। बस के अंदर दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।
घटना के बाद रिटायर्ड IAS ने कंडक्टर के खिलाफ कानोता थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।