दिल्ली चुनाव: CM आतिशी ने कालकाजी से चुनाव लड़ने के लिए ₹40 लाख की क्राउड फंडिंग मांगी, कैंपेन लॉन्च
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च किया। उन्होंने कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए की जरूरत बताते हुए दिल्लीवासियों से आर्थिक सहयोग की अपील की।
आतिशी ने कहा, "मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। हम बड़े-बड़े उद्योगपतियों या बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते। हमारी राजनीति हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता पर आधारित रही है। 2013 में भी हमने लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से चुनाव लड़ा और जीता था। इस बार भी जनता से 100 रुपए या 1000 रुपए का सहयोग लेकर चुनाव लड़ने की योजना है।"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में किए गए कामों और प्रोजेक्ट्स को जनता के सामने रखने के लिए ईमानदार राजनीति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हमने विकास के कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए, लेकिन कभी भी बड़े उद्योगपतियों से मदद नहीं ली। यह जनता का प्यार और समर्थन ही है, जिसने AAP की ईमानदार राजनीति को संभव बनाया। इस क्राउड फंडिंग अभियान में दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर से लोग मदद करेंगे।"
AAP की राजनीति में जनता के सहयोग से चुनाव लड़ने का यह मॉडल 2013 से ही लोकप्रिय रहा है। आतिशी ने इस पहल के जरिए जनता को अपनी राजनीति का हिस्सा बनने का आह्वान किया। यह क्राउड फंडिंग मॉडल पार्टी के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी का प्रतीक है।