किसानों की महासभा को सफल बनाने लिए किया जागरूक
सवाई माधोपुर उपखंड मुख्यालय बोली तहसील में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में किसान सभा के सभी कार्यकर्ताओं ने आज लगभग दर्जनभर गांव में दौरा किया 18 मार्च 2023 को कृषि उपज अनाज मंडी सवाई माधोपुर आलनपुर में किसानों की महासभा को सफल बनाने के लिए आज किसानों की फसल सरसों के दाम जब किसान की फसल घर आती है तो किसानों का फसलों का दाम गिरा दिया जाता है जब गत वर्ष किसानों की सरसों ₹7000 तक प्रति कुंटल बिकी थी तो अब की बार किसानों की सरसों का दाम व्यापारियों द्वारा4000 रुपए प्रति कुंटल लगाया जा रहा है यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है और जिले में सभी सोसाइटी केंद्रों पर समर्थन मूल्य कांटे लगाया जाए ताकि किसानों को उनकी फसलों का पूरा दाम मिले ऐसी समस्याओं को लेकर आज क्षेत्र मैं किसानों को जागरूक किया किसानों की महासभा कृषि उपज अनाज मंडी सवाई माधोपुर आलनपुर को लेकर क्षेत्र के किसानों को पीले चावल व पंपलेट बांटकर किसानों को न्योता दिया और जिले के किसानों को 18 मार्च 2023 तक अपनी फसल अनाज मंडियों में नहीं भेजें सभी तहसीलों में किसानों को जागरूक किया क्योंकि किसानों की फसलों का पूरा दाम नहीं मिलेगा जब तक अनाज मंडियों में ताला लगाया जाएगा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया कि जिले की प्रत्येक कृषि उपज अनाज मंडी बंद करने का आह्वान किया जब तक किसानों को उनकी फसलों का दाम नहीं मिलेगा जब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा इन व्यापारियों का गुंडाराज नहीं चलने देंगे यह किसानों की आवाज है किसानों की मुख्य समस्याओं को सरकार जल्द से जल्द किसानों की फसलों का दाम पूरा दे नहीं तो नहीं तो किसानों का जिले के कोने कोने में बहुत बड़ा आंदोलन जारी होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार और प्रशासन की होगी