जिले में LCD भर्ती परीक्षा हुई संपन्न
सवाई माधोपुर। मुख्यालय पर आज राजस्थान हाई कोर्ट LDC भर्ती परीक्षा जिले में रविवार को कई परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा में जिले में कुल 5093 परीक्षार्थियों ने रजिस्टर्ड थे। जिनमें से करीब 70% परीक्षार्थियों ने यहां पर परीक्षा दी। जबकि 30 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान हाई कोर्ट LDC भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान पुलिस और ज्यूडिशयल अधिकारी परीक्षा सेंटरों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नजर आए। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान इस दौरान ASP हिमांशु शर्मा संभाले हुए दिखाई दिए। सुरक्षा के लिहाज से हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल तैनात रही। इसी के साथ ही मोबाइल पार्टियां भी नियुक्त की गई थी।
परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश देने से पहले यहां पर परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग के बीच गुजरना पड़ा। जिसके बाद परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। यहां हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती देने आए परीक्षार्थियों के साथ बच्चे भी आए हुए थे। इस दौरान उनकी माताएं परीक्षा दे रही थी और पिता बच्चों की देखरेख करते हुए दिखाई दिए थे। यहां परीक्षा एक पारी में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की गई। जिसके बाद 19 मार्च को फिर से राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा परीक्षा आयोजित की जाएगी।