महंगाई से राहत के गारंटी कार्ड पाकर अशोकी देवी के चेहरे पर छाई मुस्कान

महंगाई से राहत के गारंटी कार्ड पाकर अशोकी देवी के चेहरे पर छाई मुस्कान


सवाई माधोपुर, 8 मई। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत शिवाड़ निवासी अशोकी देवी को जब गांव में चर्चा के दौरान पता चला की भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र शिवाड़ में महंगाई राहत कैंप लगाया जा रहा है, तो वह अपना जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस की डायरी एवं नरेगा जॉब कार्ड लेकर कैंप में पंजीकरण करवाने पहुंच गई।
अशोकी देवी ने महंगाई राहत कैंप में पहुंच कर टोकन कटवाया और अपनी बारी आने पर कैंप व्यवस्था में लगे कार्मिकों को जनाधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज दिखाए। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया वैसे ही अशोकी देवी सरकार की प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना, ग्रामीण रोजगार गारंटी, कामधेनु बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्र साबित हुई। इसके पश्चात उसने एक-एक कर सभी योजनाओं में अपना पंजीकरण करवाया। पंजीकरण के तुरन्त बाद मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने अशोकी देवी को सरकार की प्रमुख योजनाओं के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
कैंप में बहुत कम समय में इतनी सारी योजनाओं के महंगाई से राहत के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर अशोकी देवी के चेहरे पर मुस्कान छा गई और वह प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बार-बार धन्यवाद देती हुई घर चली गई।