ग्राम भूखा के विद्यालय में भामाशाहों ने एडीपीसी को दिया 1.13 लाख राशी का चैक

सवाई माधोपुर जिले में शिक्षा के बढ़ावे के लिए संचालित " भविष्य की उड़ान" कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूखा , तहसील मलारना डूंगर के लिए ग्राम भूखा में "अपना गांव अपना विकास संस्थान" के संरक्षक बलराम मीना , मुख्य अभियंता कृषि विपणन बोर्ड ने 60 हजार रूपये एवम् संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री टीकाराम मीना , वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी रेल्वे ने 53,000/ रूपये का चैक कुल 1लाख 13 हजार रूपये का चैक मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में जमा करवाने के लिए समसा कार्यालय, सवाई माधोपुर में एडीपीसी को दिया गया। रामहेत खोलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना से प्राप्त राशी से विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जायेगी , जिससे गांव के विद्यार्थीयों को भी निजी विद्यालयों की तर्ज पर सुविधा मिल सकें ।
इस अवसर पर एडीपीसी दिनेश चंद गुप्ता, एडी कालू राम , एपीसी राकेश मीणा, शशि कला बंशीवाल, कार्यक्रम अधिकारी हेमराज, किरोड़ी लाल , रामहेत खोलवाल, सहित समसा कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।