सरसों-चना खरीद के लिए भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश

जयपुर, 03 अप्रैल। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद को देखते हुए पर्याप्त भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 10 अप्रैल से पहले पूरी करने के प्रयास किए जाएं।
अपेक्स बैंक में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दक ने कहा कि इस वर्ष समर्थन मूल्य अधिक होने के कारण खरीद केंद्रों पर आवक बढ़ने की संभावना है, जिससे भंडारण की समुचित व्यवस्था करना आवश्यक होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट गोदाम किराए पर लिए जाएं और तिलम संघ एवं बीज निगम के गोदामों का उपयोग किया जाए।
मंत्री ने राजफेड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलेवार खरीद लक्ष्य एवं रूट चार्ट को राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम और केन्द्रीय भंडारण निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया जाए, ताकि उपज का भंडारण समीपस्थ स्थानों पर किया जा सके।
बैठक में सहकारिता विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, राजफेड, राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम और केन्द्रीय भंडारण निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।