कृषक कल्याण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध: सी.आर. चौधरी

कृषक कल्याण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध: सी.आर. चौधरी

जयपुर, 03 अप्रैल। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष  सी.आर. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार कृषकों व पशुपालकों के कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।  

गुरुवार को पंत कृषि भवन में आयोजित बैठक में कृषकों, पशुपालकों व कृषि श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। आयोग द्वारा तैयार प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं पर सुधार व नवाचारों पर चर्चा की।  

 चौधरी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है। साथ ही, फार्म पोण्ड के लक्ष्य बढ़ाए गए हैं। कृषि यंत्रों पर अनुदान, अतिवृष्टि से फसल नुकसान का मुआवजा समय पर देने, जैविक खेती को बढ़ावा देने व मंडियों में सुविधाएं विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।  

बैठक में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।