राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन 66 वीं राज्य स्तरीय आस्था डु अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजित

सवाई माधोपुर सेंट एंसेल्म इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र वर्चस्व सुवालका का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन 66 वीं राज्य स्तरीय आस्था डु अखाड़ा प्रतियोगिता में सैट एंसेल्म स्कूल के छात्र वर्चस्व वसुवालका सन ऑफ श्री श्याम सुवालका रेलवे कॉलोनी निवासी सवाई माधोपुर का आस्था डु अखाड़ा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धा हस्तकला 30 किलो प्लस वजन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। खेलकूद प्रभारी तेज सिंह जाट ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित आस्था डु अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 गंगापुर सिटी में किया गया था जिसमें सवाई माधोपुर जिले के सेंट एंसेल्म स्कूल के प्रतियोगी छात्र वर्चस्व सुवालका का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। वर्चस्व सुवालका के कोच एवं विद्यालय शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह राजावत के नेतृत्व में ले रहे थे ।प्रशिक्षण, विद्यालय के प्राचार्य फादर मारिया लॉरेंस ने बताया कि छात्र वर्चस्व सुवालका के स्टेट गोल्ड मैडल लाने और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर विद्यालय और परिवार में खुशी की लहर है।