बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बनाए कार्ययोजना: जिला कलक्टर

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बनाए कार्ययोजना: जिला कलक्टर

राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर
प्रेस समाचार - द्वितीय

सवाई माधोपुर, 16 जनवरी। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जिला टास्क फोर्स, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति एवं वन स्टोप सेन्टर प्रबन्धन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा कार्ययोजना बनाकर लाभांवित किया जाए। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भी लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि जो बालिकाएं स्कूल ड्रॉपआउट हैं और आगे की पढ़ाई स्टेट ऑपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा देकर करना चाहती है उनकी पाठ्य सामग्री उन्ही विद्यालयों में भेजी जाए जिन में वे नामांकन करवाती हैं।
बालिकाओं के सहयोग हेतु ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा स्टेट ऑपन स्कूल परीक्षा सेन्टर बौंली से हटवाकर सवाई माधोपुर किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती है उसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों का भी नियमित रूप से आयोजन संबंधित उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में किया जाए। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र तथा वन स्टॉप सेन्टर पर राजीनामे के प्रकरणों की सूचना नियमित रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाए। जिले में बालिका गृह के संचालन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया जाए। जिले में नशामुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। इसके साथ-साथ पोक्सो अधिनियम, 2012 का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि बालक-बालिकाओं के जीवन की दिशा और दशा को सार्थकता प्रदान की जा सकें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अमित गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, सहायक निदेशक समसा कालूराम बैरवा, सहायक श्रम आयुक्त समिता जैन, एसएचओ महिला थाना चंचल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 16 पीआरओ 5 बैठक को सम्बोधित करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।