जिला कलक्टर की अध्यक्षता में विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में विभागों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

विभागीय समन्वय से कार्यों को गति प्रदान करे - जिला कलक्टर 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय के साथ आमजन के कार्यों को सुगमता के साथ संपादित करे। उन्होंने सीडीईओ को निर्देश दिये कि विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शहीद सैनिकों के नाम पर स्कूलों के नामकरण के प्रकरणों को निस्तारित करें। बिटिया गौरव डेस्क के कार्य को 26 जनवरी तक पूर्ण करावे। साथ ही स्कूलों में पुस्तकालय का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का शेष कार्य पूर्ण करावे उन्होंने निर्देश दिये कि चिहिन्त शेष रहे बालिका विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। उन्होंने निर्देश दिये कि टोबेको फ्री अलवर अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करावे। साथ ही सुनिश्चित करें कि स्कूलों में 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की ब्रिकी नहीं होवे उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि शेष विद्यालयों के उपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को शिफ्ट करावे। उन्होंने राजीविका के जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालय के बच्चों के सौंपे गए यूनिफार्म सिलाई कार्य को शीघ्र पूर्ण करावे ।
उन्होंने जिला खेल अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की पूर्ण तैयारी समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करे। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिये कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु अभय कमांड सेंटर में नए कैमरे लगवाए। साथ ही सरकारी कार्यालयों में ई फाइल कार्य को तीव्र गति प्रदान करें। उन्होंने खनन विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि अवैध खनन एवं निर्गमन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निरन्तर कार्रवाई जारी रखे। उन्होंने उपश्रम आयुक्त को निर्देश दिये कि श्रमिकों कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर इन योजनाओं से श्रमिकों को लाभांवित करावे। उन्होंने जिला परिषद की सीईओ को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों को तीव्र गति प्रदान करे। उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि पानी की टंकियों की सफाई के कार्य को करावे। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई नियमित रूप से होवे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करे शीत ऋतु के मौसम को मद्देनजर रखते हुए रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे ।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कार्य में गति प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में चलाए जा रहे 40 दिवसीय टोबेको फ्री अलवर अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। साथ ही पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर चालान करने की कार्रवाई करे।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय नवीन यादव, यूआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद की सीईओ रेखारानी व्यास, जिला परिवहन अधिकारी रानी जैन, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता संगीत अरोडा, सीडीईओ पूनम गोयल, डीईओ प्रारम्भिक नेकीराम, जिला खेल अधिकारी सबल प्रताप सिंह, एडीपीएस श्वेता यादव, आर सी एच ओ अरविंद गेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।