जिले की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय का घेराव

सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ या सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय का घेराव जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा किया गया। करीब दो घंटे तक उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया और कार्यालय की बिल्डींग का गेट बंद किया गया। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने कहा कि हम लोगों ने राजस्थान सरकार के आग्रह पर 7 दिनों के बाद चक्काजाम खोला था। इसलिए राजस्थान सरकार जल्द से जल्द सुजानगढ़ को जिला घोषित करे, नहीं तो फिर से उग्र आन्दोलन हो सकता है। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, पार्षद सिराज खान कायमखानी, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, किसान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, जगदेव बेड़ा, गुरूदेव गोदारा, पवन पारीक, पवन भोजक, कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया, गजानंद प्रजापत, एडवोकेट गंगाधर मूंड, पूनमचंद मेघवाल, साबिर कादरी, सोनू चौहान, मोहनलाल मेघवाल, मुमताज काजी, रोशन पटवा, दीपक टेलर, सत्यनारायण माली, जितेंद्र भार्गव, सुरेंद्र भामू, पीथाराम ज्याणी, नूर मोहम्मद खान, मूलाराम फांडी, किसनलाल छरंग, महबूब बड़गुजर, केसूराम जाखड़, कुंभाराम मेघवाल, खड़कदास स्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। काफी देर तक नारेबाजी कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की गई। बाद में उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पुलिस जाप्ता भी सतर्कता के तौर पर तैनात रहा। आपको बता दें लगातार 540 दिनों से सुजानगढ़ उपखंड कार्यालय पर जिले की मांग को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा धरना दिया जा रहा है।