सर्व समाज के सामाजिक संगठनों ने महाराणा प्रताप सर्किल की मांग के।लिए दिया ज्ञापन

सर्व समाज के सामाजिक संगठनों ने महाराणा प्रताप सर्किल की मांग के।लिए दिया ज्ञापन


श्रीमाधोपुर 
आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सर्किल की मांग के लिए महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति श्रीमाधोपुर ,विहिप बजरंग दल श्रीराम   जन्मोत्सव समिति  श्रीमाधोपुर, हिन्दू जागरण मंच, हिदू स्वाभिमान रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर सनराइज, लॉयन्स क्लब, अलाइंस क्लब ,महाकाल सेवा समिति,इस्कॉन,लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के पदादिकार्यो ओर कार्यकर्ताओ के द्वारा आज पटवारी धर्मशाला से बाजार के प्रमुख मार्ग से पैदल मार्च निकाला रास्ते मे जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की ,महाराणा प्रताप सर्किल घोषित करो घोषित करो भारत माता की जय वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए एस डी एम कार्यालय पहुचे रास्ते मे सब्जी मंडी में सब्जी फल विक्रेताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत ओर समर्थन किया।ज्ञापन में लिखा गया है की महाराणा प्रताप 36 कॉम के नायक थे उनका पुरा जीवन सँघर्ष ओर त्याग का परिचायक था अनेक तकलीफ ओर परेशानियो को झेला लेकिन कभी अधीनता स्वीकार नही की।आने वाली पीढ़ियों को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर जालपाली स्थित सर्किल को महाराणा प्रताप सर्किल घोषित कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा राजकीय कोष से लगाई जाए। ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर सीकर,सांसद सीकर विधायक श्रीमाधोपुर विधान सभा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमाधोपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर  पालिका श्रीमाधोपुर को की गई है।महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के संयोजक भगत सिंह शेखावत मऊ तथा हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक दिलीप सिंह शेखावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की सर्व समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा हमारे आदर्श महाराणा प्रताप की स्मृति में जालपाली स्थित सर्किल को महाराणा प्रताप सर्किल घोषित किया जाए यह सर्व समाज की मांग है।समय रहते ज्ञापन पर कार्यवाही नही की गई तो सभी सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक संगठनों तथा समस्त जाती बिरादरी के साथ मिलकर जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।ज्ञापन पर.बिजेंद्र जी नानका जोशी,कन्हैया लाल चौरासिया, चन्द्र प्रकाश व्यास,विशाल बोहरा बन्ने सिंह तंवर, राजेन्द्र सिंह तंवर गांवड़ी,राजू बागवान,महेश शर्मा ढाणी वाले,पवन गोठवाल,अभिषेक कुमावत,उमा शंकर ठठेरा, बलबिर सिंह जालपाली, मुकेश शर्मा,बंटी मऊ,महिपाल सिंह, रवि स्वामी  सहित अनेक लोग उपस्थित थे।