श्याम बाबा के वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा 

श्याम बाबा के वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा(निस)। मंडावा कस्बे के वार्ड 21 स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर का 38वा वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य  पुजारी गोविंद चोटियां, संदीप चोटियां के सानिध्य में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया स्थापना दिवस को लेकर श्याम मंदिर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने निशानों के साथ श्याम दरबार की झाकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर सुभाष चौक, सोथालिया दरवाजा,मुख्य बाजार, फतेहपुर स्टैंड होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पूजा पाठ के महाआरती की गई और भंडारे का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस से संध्या पर मंदिर में रात्री जागरण किया गया।