18 घंटे से 5 गांवों की बिजली गुल, गांव के जीएसएस पर लोड कम करने की मांग को लेकर किसानों ने लगाया धरना, मांग नहीं मानने तक बिजली नहीं करने देंगे चालू

18 घंटे से 5 गांवों की बिजली गुल, गांव के जीएसएस पर लोड कम करने की मांग को लेकर किसानों ने लगाया धरना, मांग नहीं मानने तक बिजली नहीं करने देंगे चालू

सरदारशहर। तहसील के गांव पातलीसर छोटा में स्थित 132 केवी जीएसएस के फीडर से 33 केवी पातलीसर बड़ा व रतनगढ के भानूदा 33 केवी जीएसएस की बिजली सप्लाई पिछले 18 घंटे से बंद है। जिसके कारण गांव पातलीसर बड़ा, भानूदा, हामूसर, सिंगड़ी व बाडा का बास सहित 2750 घरेलू व 1225 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई बंद है। पातलीसर 33 केवी विभाग के एईएन एनके पारीक व जेएईएन ओमप्रकाश मेघवाल के साथ कल दोपहर में वार्ता करते हुए उन्होने मांग की थी कि रतनगढ तहसील के गांव भानूदा का 33 केवी जीएसएस का फीडर मोमासर से जोड़ने की मांग है। बिजली की लाईन एकदम तैयार हो चुकी है। पातलीसर 33 केवी के जीएसएस के अंतर्गत आने वाले कनेक्शनों को फूल वोल्टेज मिले इस बात पर सहमति नही बनने पर रात को पातलीसर जीएसएस के आगे किसानों ने इस कड़कड़ाती सर्दी में धरना देकर वहीं पर गर्म-गर्म पकोड़े बनाए। धरना देकर वहीं रात को किसान सोए है।

 
भानूदा जीएसएस को मोमासर 132 केवी जीएसएस से जोड़ने पर ही होगी बिजली सप्लाई चालू

पातलीसर के 33 केवी जीएसएस पर धरने पर बैठे हुए किसान प्रेमसिंह पूनियां व हरलाल सारण ने बताया कि एक फीडर में पातलीसर व भानूदा की बिजली सप्लाई होने कारण किसानों को पूरे वोल्टेज नहीं मिलने के कारण कृषि कनेक्शन नही चलते है। अगर कम वोल्टेज में चलाते है तो मोटर जल जाती है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। धरने पर बैठे किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक- रतनगढ के भानूदा जीएसएस को मोमासर 132 से नहीं जोड़ा जाएगा। तब-तक हमारा धरना जारी रहेगा। हमारे फीडर से उसको अलग करने पर ही पांच गांवों की बिजली सप्लाई चालू की जायेगी।
कृषि कनेक्शनों के चलाने के लिए 425 वोल्टेज की आश्यकता, मिलते है 150 से 250 वोल्टेज। रात को धरने पर बैठे किसान सुरेंद्रसिंह राजपुत व प्रताप मेघवाल ने बताया कि 1225 कृषि कनेक्शनों को चलाने के लिए 425 वोल्टेज आने पर ही सही मोटर चल पाते है। जबकि एक फीडर में ज्यादा कनेक्शन होने पर  कृषि कनेक्शनों पर 150-250 वोल्टेज बिजली के रहते है। जिसके कारण मोटर जल जाती है। पिछले दो दिनों में पातलीसर क्षेत्र के 45 मोटर कम वोल्टेज के कारण चल चुकी है। जिसके कारण किसानों में भारी रोष है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा भानूदा जीएसएस को मोमासर 132 जीएसएस से  जोड़ा जाए क्योकि मोमासर से भानूदा के लिए बिजली की लाइन पिछले लंबे से तैयार की हुई है। जबकि केवल इस जीएसएस के फीडर जोड़ने की आवश्यकता है। इस मौके पर किसान प्रेमचंद पूनियां, हरलाल सारण, सुरेंद्रसिंह राजपुत, मामराज मेघवाल, धनराज, हरदयाल शर्मा, प्रताप मेघवाल, चेनप्रकाश, कालूराम नायक, प्रमोदसिंह राजपुरोहित, मामराज, ओमप्रकाश, मानाराम, प्रदीपसिंह सहित बड़ी संख्या में किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया।