हर तहसील में बनेगा शहीद स्मारक: पूर्व सैनिकों का आरक्षण जारी रहेगा, कैबिनेट से मंजूरी के बाद भर्ती शुरू

हर तहसील में बनेगा शहीद स्मारक: पूर्व सैनिकों का आरक्षण जारी रहेगा, कैबिनेट से मंजूरी के बाद भर्ती शुरू

झुंझुनूं | कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हर तहसील में शहीद स्मारक का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कैबिनेट में प्रस्ताव रखा है कि प्रत्येक तहसील में 1 एकड़ भूमि पर दिल्ली के शहीद स्मारक की तर्ज पर स्मारक बनाए जाएं, जहां पुलिस, सेना, और बीएसएफ के शहीद जवानों के नाम दर्ज हों।

झुंझुनूं में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मंत्री राठौड़ ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर पूर्व सैनिकों के आरक्षण को बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सैनिकों के टीचर कोर्स को मान्यता नहीं दी थी, लेकिन अब वर्तमान सरकार ने इस मुद्दे पर काम किया है। 

मंत्री राठौड़ ने कहा कि पूर्व सैनिकों का आरक्षण यथावत रहेगा और इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।