हेत्तमसर में मेहन्दी व एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित 

हेत्तमसर में मेहन्दी व एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में महिला प्रकोष्ठ की ओर से तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ० सुनीता बेनीवाल व महिला प्रकष्ठ प्रभारी वन्दना कुमारी सहायक आचार्य ने बताया कि मेहन्दी प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति प्रथम स्थान, केश सज्जा प्रतियोगिता  में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा  दिव्यांशी प्रथम स्थान, आशुभाषण प्रतियोगिता में संयुक्त रूप में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा तंवर, बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा खूशबू पूनिया प्रथम स्थान, एकल गायन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सलोनी व बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जासमीन प्रथम स्थान और एकल नृत्य प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्यांशी प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर  महाविद्यालय के संकाय सदस्य सुभाष चन्द्र, अविनाश कुमार मील, योगेश कुमार, रविकांत मीणा सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।