उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य बाजार में रोज लगता है जाम..

उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य बाजार में रोज लगता है जाम..

नगरपालिका कार्यालय के महज 50 मीटर दूर ही रोज लगता हैं लम्बा जाम..

पालिका प्रशासन नही कर रहा कोई कार्यवाही...


उदयपुरवाटी। कस्बे के बाजार में टिटेडा से बस स्टैंड तक रोज लगता है जाम। दुकानों के बाहर ग्राहक व कई दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर दुपहिया वाहन खड़े कर देते हैं जिससे रोज जाम लग रहा है इसी के साथ मुख्य बाजार में रेडी व ठेले जो व्यवस्थित तरीके से नही खड़े कर रखे और कई दुकानदारों ने तो दुकान का सामान सड़क पर रख रखा है पर नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी इस और ध्यान नही दे रहे। सोमवार को शाम को करीब आधा घण्टे से ज्यादा तक कई कारो व मोटरसाइकिल से पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर जाम लग गया जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी जाम खुलने तक इंतजार करना पड़ा। रोज जाम जैसी परेशानी के लिये नगरपालिका को ध्यान देना चाहिये जिससे बाजार का व्यवस्थितकरण बना रहे। राहगीर चलने वाले लोगो का कहना है दुकानदार खुद बाजार को व्यवस्थित नही कर रहे नही आने वाले समय मे कस्बे के ऊपर वाला बाजार लुप्त हुआ वैसे ही यंहा भी जाम जैसी शिकायत मिलेगी तो लोग अन्य बाजार की तरफ प्रस्थान कर लेंगें। सभी दुकानदारों को बाजार बचाना हैं तो बाजार को सुव्यवस्थित करना भी उनकी जिमेदारी है।