गोपालपुरा में कार्मिक अनुपस्थित मिले

गोपालपुरा में कार्मिक अनुपस्थित मिले


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ (नि.सं.)। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने गोपालपुरा स्थित पीएचसी व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी में नर्सिंग अधिकारी महेश कुमार व एएनएम रोशनी अनुपस्थित मिले। उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने निःशुल्क मिलने वाली दवाईयों सहित अन्य जानकारी ली। इसके प्रश्चात आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साफ-सफाई के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषाहार सहित अन्य जानकारी ली।