तीन थड़ियों में शॉर्ट स र्किट से लगी आग: सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

चौमूं* - चौमूं के कालाडेरा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित तीन थड़ियों में शनिवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से थड़ियों से तेज लपटें उठने लगी और सामान धूं-धूं कर जलने लगा। घटना की सूचना मिलने पर कालाडेरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले ही आधे से ज्यादा सामान जलकर खाक हो गया।

आग से प्रभावित थड़ियों में सोहन यादव और राजू बुनकर की सब्जी की दुकानें और सीताराम शर्मा की स्टेशनरी की दुकान शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। दुकान मालिकों को आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है।

Files