गर्मी से बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, जिलावार तैयारियों की समीक्षा

गर्मी से बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट, जिलावार तैयारियों की समीक्षा

जयपुर: बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लू-तापघात और मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलावार तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।  

बैठक में अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर, वाटर कूलर, छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने और बजट के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया गया। स्थानीय निकायों के साथ समन्वय कर फॉगिंग व जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।