विश्व योग दिवस 2024: आयुर्वेद विभाग एवं योग संस्थानों द्वारा आयोजित योग शिविरों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोग
अलवर। आयुर्वेद विभाग एवं प्रमुख योग संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल अ यास शिविर शहर में अनेकों स्थानों पर उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अलवर के दिशा निर्देशन में 6 जून से निरंतर संचालित किए जा रहे हैं।
सहायक नोडल अधिकारी विश्व योग दिवस कार्यक्रम डॉ. पवन सिंह शेखावत ने बताया कि पतंजलि योगपीठ जिला प्रभारी बृज मोहन पाठक द्वारा काला कुंआ में, योग शिक्षक राम दयाल चौधरी द्वारा एन ई बी कृषि उपज मण्डी के पीछे , योग शिक्षक हट्टी सिंह राजावत द्वारा विवेकानंद नगर में, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सुशीला मीना द्वारा अंबेडकर नगर में, भारतीय योग संस्थान के रमेश चंद जी द्वारा बुध विहार में, कैलाश सिंघल द्वारा शालीमार एक्सटेंशन में, विशन जी द्वारा कंपनी बाग में, आनंद अग्रवाल द्वारा नेहरू गार्डन में, डॉ पिंकी गुप्ता योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक द्वारा कल्पतरू योग संस्थान में, सेंट एंसेलम के पास इत्यादि स्थानों पर प्रात: काल निरंतर योगा यास कराया जा रहा है।
इन शिविरो में बड़ी सं या में शहरवासी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। डॉ. शेखावत ने बताया की अंतर्राष्ट्र्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इसका मकसद दुनियाभर के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना तथा योग व ध्यान के प्रति जागरूक करना है। योग हमारे शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने का सबसे सरल व प्रभावी तरीका है।