जिला कलक्टर का नवाचार 'रास्ता खोलो अभियान' हर सप्ताह शुक्रवार को अभियान के तहत खोले जा रहे हैं रास्ते

जिला कलक्टर का नवाचार 'रास्ता खोलो अभियान' हर सप्ताह शुक्रवार को अभियान के तहत खोले जा रहे हैं रास्ते

अब तक जिले में करीब 149 रास्ते खोले गए, खोले गए रास्तों पर लगाई गई बिटिया गौरव पट्टिका 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर नवाचार रास्ता खोलो अभियान के तहत जिले के सभी उपखण्डों में उपखंड अधिकारियों की अगुवाई में शुक्रवार को वर्षों से बन्द रास्तों को ग्रामवासियों से समझाइश कर उनकी सहमति से खुलवाया गया जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के इस कदम से खुशी लहर व्याप्त है।
जिला कलक्टर ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में उपखण्ड अधिकारियों की मौजूदगी में समझाइश व आपसी सहमति से अब तक करीब 149 मामलों में करीब 65 किलोमीटर तक के रास्ते खुलवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व परिवार ने अपनी सूझबूझ व कर्तव्य परायणता से कार्य करते हुए रास्ता खोलों अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आमजन के हित के लिए राजस्व परिवार द्वारा अभियान की सफलता के लिए किए गए शानदार कार्य के लिए जिला प्रशासन आभार व्यक्त करता है। एक गांव के तीन रास्ते खुले
ग्राम रूपबास ठेकड़ी में अभियान के तहत आमजन के आवागमन को सुगम बनाते गांवों व ढाणियों को जोडने वाले तीन रास्तों को पूर्णतः खुलवाया। ग्रामीणों ने इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब आवागमन आसान होगा। 4 फीट से 22 फीट का हुआ आम रास्ता रामगढ़ के ग्राम अलावडा में रास्तो खोलो अभियान के तहत खोले गए रास्ते को देखकर हुए अन्य ग्रामीणों ने सुखद आश्चर्य व्यक्त किया कि अतिक्रमण की वजह से ग्राम अलावडा से ग्राम मानकी की ओर जाने वाला करीब आधार किलोमीटर लम्बा रास्ता मात्र 4 फीट का रह गया था जो अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने पर 22 फीट का खुला रास्ता हो गया है।

वर्षों से बन्द रास्तों को खुलवाया

रामगढ तहसील के गांव अलावडा, बगडमेव, जातपुर में वर्षों से बन्द रास्तों को ग्रामवासियों से समझाइश कर खुलवाया गया एवं रास्ते पर अतिक्रमण को हटाकर चौड़ा करवाया गया। ये रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं रास्ते पर नरेगा के माध्यम से काम प्रारंभ कराने के निर्देश दिये।

30 वर्षों से बन्द रास्ता खोला गया

उपखंड क्षेत्र बानसूर के पटवार मंडल शाहपुर के ग्राम शाहपुर में पिछले 30 सालों से अतिक्रमण कर पूर्णतः अवरुद्ध किया हुआ था उस रास्ते को रास्ता खोलों अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। रास्ते के खुलने से आमजन ने प्रशासन के इस कार्य की प्रशंसा की है तथा प्रशासन को धन्यवाद दिया कि 30 साल से बंद रास्ता खुलने से आमजन को सुगम और सुलभ रास्ता उपलब्ध हो पाया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में आमजन एवं काश्तकारों के सुगम आवागमन को ध्यान में रखकर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। साथ ही खोले गए रास्तों पर बिटिया गौरव पट्टिका लगवाकर प्रतिभाशाली बेटियों के नाम अंकित कराए गए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं की संकल्पना को साकार करने के लिए जहां खेतों की ओर जाने वाले रास्ते खुलवाए गए. वहा बिटिया गौरव पट्टिका लगाई गई। उन्होंने बताया कि ये रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं, इन रास्तों पर नरेगा के काम प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि इन रास्तों के खुलने से सैकड़ों परिवारों को अपने खेत तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा तथा इन परिवारों में रास्ते को लेकर होने वाले विवाद भी रास्ता खुलने से समाप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रास्ते खुलने से ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है तथा ग्रामीणों ने अभियान की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।