पेंशनरों का जिला स्तरीय अधिवेशन: समस्याओं के समाधान का आश्वासन 

पेंशनरों का जिला स्तरीय अधिवेशन: समस्याओं के समाधान का आश्वासन 

अलवर। राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा अलवर का वार्षिक अधिवेशन, स्मारिका विमोचन, और सम्मान समारोह रविवार को वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।  

मंत्री शर्मा ने पेंशनरों की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए राज्य सरकार की पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सरकार पेंशनरों की सभी न्यायोचित मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने पेंशनरों से राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।  

शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक पेंशन को बढ़ाकर ₹1150 किया है और तीर्थयात्रा योजना के तहत हजारों वरिष्ठजनों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई है। कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक आयु के 21 और 75 वर्ष से अधिक आयु के 111 पेंशनरों को सम्मानित किया गया।  

पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने समाज की गतिविधियों और योगदान पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर और उनके परिजन उपस्थित रहे।