मंत्री खर्रा का कांग्रेस पर हमला: झूठ फैलाने में माहिर, राहुल गांधी पर कसा तंज
जयपुर | 5 घंटे पहले
केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने में माहिर है और जनहित में किए जा रहे काम इन्हें पच नहीं रहे।
मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार और पेपरलीक पर अंकुश लगाकर निष्पक्ष भर्ती परीक्षाएं करवाई हैं। इसके अलावा युवाओं के लिए अगले एक साल का भर्ती कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिससे कांग्रेस में बेचैनी है।
राहुल गांधी पर निशाना
मंत्री ने राहुल गांधी को 55 साल का "अभी भी मैच्योर न होने वाला युवा" बताते हुए कहा कि उनकी हरकतें टिप्पणी करने लायक नहीं हैं।
बाबा साहेब पर राजनीति:
मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया और उनके नाम पर राजनीति की। वहीं, भाजपा ने बाबा साहेब को उनका उचित सम्मान दिया। कांग्रेस की घबराहट अब प्रदर्शन और गलत बयानबाजी में साफ नजर आ रही है।