जयपुर में CNG ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा टला, समय रहते पाया काबू 

जयपुर में CNG ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा टला, समय रहते पाया काबू 

जयपुर। रविवार दोपहर बिंदायका इलाके में CNG गैस से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में 75 भरे हुए सिलेंडर थे और वह सिरसी रोड स्थित CNG गैस पम्प के बाहर खड़ा था। गनीमत रही कि पम्प पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।  

बिंदायका थाने के SHO भजन लाल ने बताया कि सुबह 6 बजे ट्रक पम्प पर गैस भरवाने आया था। दोपहर करीब 2:15 बजे ट्रक ड्राइवर ने ऑयल डालकर ट्रक स्टार्ट किया, तभी साइलेंसर के पास स्पार्किंग होने से आग लग गई। ड्राइवर ने स्थिति भांपते हुए ट्रक को तुरंत बंद कर दिया और पम्प के कर्मचारियों की मदद से आग बुझाई गई।  

फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची। अगर आग सिलेंडरों तक पहुंचती, तो ब्लास्ट के कारण पम्प और आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान हो सकता था। समय रहते आग पर काबू पाने से जनहानि नहीं हुई।