दिल्ली-अजमेर हाईवे हादसे में जिला प्रशासन की तत्परता, 24 घंटे में मुआवजा वितरित
जयपुर। दिल्ली-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में 14 मृतकों में से 9 की शिनाख्त कर परिजनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री सहायता कोष से ₹5-5 लाख और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹6-6 लाख मुआवजा राशि 24 घंटे के भीतर हस्तांतरित की गई।
इसके अतिरिक्त, आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पात्र मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की अतिरिक्त सहायता राशि दी गई। घायलों के इलाज और सहायता राशि की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जा रही है।
रविवार को कलक्टर सोनी ने धर्मशाला में मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए।
दुर्घटना के बाद प्रशासन की तत्परता और समर्पण ने प्रभावित परिवारों में विश्वास बहाल किया है। कलक्टर ने इसे प्रशासन की प्राथमिकता बताया कि हर पीड़ित परिवार को समय पर मदद और समाधान मिले।