जयपुर में बनेगा राजस्थान रॉयल्स का नया ग्रीन फील्ड स्टेडियम: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा
जयपुर | 10 घंटे पहले
राजस्थान सरकार खेल गतिविधियों को नई ऊंचाई देने के लिए पीपीपी मोड पर काम कर रही है। इसके तहत राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन जयपुर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से नया ग्रीन फील्ड स्टेडियम बनाएगा। इसमें दुनियाभर की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्टेडियम की खासियत:
यह स्टेडियम न केवल खेल आयोजन बल्कि खिलाड़ियों और आम जनता के लिए होटल, क्लब हाउस और अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसे गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
खेल विभाग की योजना:
खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स के साथ यह एमओयू हुआ है। इसके तहत राज्य के अन्य स्टेडियम और ग्राउंड्स को भी एक्सपर्ट्स की मदद से विकसित और संचालित किया जाएगा।
खिलाड़ियों को मुफ्त ट्रेनिंग:
सरकार की ओर से होनहार खिलाड़ियों को इस प्रोजेक्ट के तहत मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। डेवलपमेंट और मेंटेनेंस का जिम्मा लेने वाली कंपनी अपने स्तर पर रेवेन्यू भी जनरेट करेगी। जयपुर के इस प्रोजेक्ट के बाद राज्य के अन्य शहरों में भी ऐसे प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे।