मध्यप्रदेश दल ने किये राजस्थान की निःशुल्क दवा योजना के प्रबंधन पर अनुभव साझा

मध्यप्रदेश दल ने किये राजस्थान की निःशुल्क दवा योजना के प्रबंधन पर अनुभव साझा

जयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन का अवलोकन करने जयपुर आई मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन की टीम ने बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे के स्वास्थ्य भवन में अनुभव साझा किये। टीम ने स्वास्थ्य भवन पहुंचकर राज्यस्तर से योजना की क्रियान्विति एवं प्रबंधन की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि टीम ने मंगलवार को एसएमएस अस्पताल के मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस तथा डिस्ट्रिक्ट ड्रग वेयर हाउस जयपुर प्रथम-द्वितीय, मानसरोवर में किरण पथ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सोडाला में देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर दवा प्रबंधन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि टीम के साथ विस्तृत चर्चा कर अनुभव साझा किये गये हैं एवं योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर नवाचार एवं आवश्यक सुधार में दोनों प्रदेशों में कार्यवाही की जायेगी। 

टीम ने मध्यप्रदेश में निःशुल्क दवा योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के कार्यालय में विभिन्न शाखाओं में जाकर कार्य प्रणाली को देखा और समझा। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर राजस्थान में योजना की क्रियान्विति के विभिन्न पहलुओं के बारे में बारीकी से अध्ययन किया और आरएमएससीएल द्वारा योजना को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर अतिथि टीम सदस्य प्रबंध निदेशक एमपीपीएचसीएल डॉ. पंकज जैन, महाप्रबंधक प्रोक्योरमेंट डॉ. राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक वित्त श्री विशाल शर्मा, महाप्रबंधक गुणवत्ता श्री अभिनव सिंह सहित आरएमएससीएल के अधिकारीगण मौजूद रहे।