सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान: गृह राज्यमंत्री बेढम ने दिलाई शपथ
अलवर। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। रविवार को ग्राम पंचायत न्याणा में आयोजित *आवास यूथ सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता अभियान* के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण और हेलमेट वितरण कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और दूसरों को जागरूक करने का आह्वान किया।
उन्होंने 300 युवाओं को सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में शपथ दिलाई, जो सड़क हादसों को रोकने और सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार और विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने यातायात नियमों की पालना पर जोर देते हुए ऐसे अभियानों को दुर्घटनाओं को कम करने में प्रभावी बताया। एआरटीओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षक योजना और राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी।
इस दौरान 23 हजार अग्रदूतों को प्रशिक्षित करने और 10 लाख से अधिक लोगों को जागरूक करने की उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ डीएसपी कैलाश जिंदल, सरपंच गोपीचंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।