राइजिंग राजस्थान एवं ईआरसीपी के एमओयू से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा - यादव
बहरोड़। पंचायत समिति बहरोड की प्रधान सरोज बस्तीराम यादव के द्वारा प्रधान कोटे से निभोर में खेल मैदान व लक्छीवास में इंटरलाकिंग सड़क का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर सरपंच कौशल्या सुरेश भेड़ी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह यादव एवं रमेश चंद यादव तथा सरपंच सयोताज सिंह यादव सरपंच जोगेंद्र सिंह गडाला डॉ जयपाल सिंह यादव, पार्षद रोहितास मेघवाल, रमेश यादव, विक्रम यादव, महेश सेन, अमित जागा इत्यादि विशिष्ट अतिथिगण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन की रामकिशन गुर्जर मास्टर ने किया तथा जगमाल सिंह गुर्जर महेंद्र सिंह यादव डीवाईएसपी, रामानंद आर्य, शंकर लाल उप सरपंच, अमर सिंह यादव, संदीप यादव, बनेसिंह पंच, अनिल शर्मा, प्रोफेसर सी पी शर्मा, सोनू यादव, विजय सिंह यादव, विक्रम गुर्जर इत्यादि सैकड़ो महिला पुरुष एवं नौजवान उपस्थित थे। प्रधान कोटे से गांव के जोहड़- तालाब को गहरा करने के लिए रुपये पांच लाख की घोषणा की तथा निंभोर में अगले बजट में ओपन जिम लगवाने की घोषणा की गई। मुख्य वक्त बस्तीराम यादव एडवोकेट ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुरू के वर्ष में ईआरसीपी का MOU करवाकर संपूर्ण अलवर एवं कोटपूतली- बहरोड जिले के पेयजल एवं सिंचाई संकट के समाधान का रास्ता खोल दिया है तथा राइजिंग राजस्थान के माध्यम से विदेशों से प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों, पूंजी पतियों को आमंत्रित कर लाखों करोड़ रुपए का MOU कर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं युवाओं के रोजगार का भी रास्ता प्रशस्त करने का काम किया है।