डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर गैस टैंकर हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस
जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर गैस टैंकर हादसे के मृतकों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। भांकरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भयावह हादसे में दिवंगत भाजपा नेता माधोराम चौधरी के भांजे महेंद्र चौधरी के निधन पर डॉ. पूनिया परबतसर के भादवा गांव पहुंचे। वहां उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर दुःख साझा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
डॉ. पूनिया ने इसी हादसे में भाजपा बूथ अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के निधन पर बालमुकुंदपुरा नाडा जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पार्टी और समाज इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।
गैस टैंकर हादसे के मृतकों को लेकर प्रदेशभर में शोक की लहर है, और भाजपा नेताओं का इस दौरान संवेदनाएं व्यक्त करने का सिलसिला जारी है।