सरदारशहर। तहसील के ग्राम देगा के एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने व बालिग होने पर शादी नही करने के आरोप का मामला दर्ज कराया। पुलिस थाने में दर्ज मामले में पीडिता रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व देगा निवासी छेलू चारण से मोबाईल पर मुलाकात हुई थी। तब छेलू चारण उससे मिला और उसके साथ संबंध बनाये। उस वक्त वह 16 वर्ष की थी। छेलू ने उसके साथ मंदिर में शादी की उस वक्त छेलू की मां और बहन भी थी। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो छेलू गर्भपात कराने का दबाव यह कह कर बनाने लगा की अभी तेरी उम्र बच्चा पैदा करने की नहीं है और 18वर्ष की होने पर हम कोर्ट मेरिज कर लेंगे। मेरा 6माह का गर्भपात करवा दिया और खुद गांव चला गया। जब मैं 18 वर्ष की हुई तो उसके गांव गई तब उसके घर पर रही तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। उसकी मां भी मारपीट करने लगी। मेने कोर्ट में शादी करने का कहा तो मना कर दिया और घर से निकाल दिया। थानधिकारी सतीश यादव ने बताया कि पुलिस ने छेलू चारण और उसकी मां व बहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर पीडिता का मेडिकल करवाकर न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 में ब्यान दर्ज करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।