विकास के लिए शिक्षा जरूरी:समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित
चौहटन/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघवालों का पाड़ा (एकल) और राज्य की उच्च माध्यमिक विद्यालय कारटिया मैं वार्षिक बच्चों कार्यक्रम में भाग लिया।विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। समाज के पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं, जिससे समाज विकास की राह पर आगे बढ़े,विधायक ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति नशा से मुक्त हो एवं समाज व्यक्ति को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें तो समाज का वास्तविक विकास होगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ने कहा शिक्षा ही जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है इस मौके पर फागलिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ राम,हनुमानाराम,आर पी फागलिया,कालू खान वडेरा बशीर खान,आकल प्रकाश कुमार पीईईओ कारटिया,रणछोड़ सिंह, सिधा राम सरपंच प्रतिनिधि, पीईईओ केसाराम,शीशराम प्रधानाध्यापक,लाधराम समाज सेवी,मुस्ताक खान पूर्व सरपंच झड़पा,पूर्व सरपंच साहेबना सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।