क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीण दे रहे है पहरा*
आमजन का पुलिस पर नही रहा विश्वास
*कुचामन सिटी(अयुब शेख)
कुचामन-नावाँ क्षेत्र में पिछले तीन - चार वर्षों से अपराध बहुत तेजी से बढ़ा है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है। ना तो अपराधियों को पुलिस प्रशासन से कोई ख़ौफ़ है और ना ही सरकार में बैठे जिम्मेदार नेता कुछ लगाम लगा रहे है।कुचामन क्षेत्र में पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन घरों में चोरों ने बेख़ौफ होकर डकैती की है।निकटवर्ती ग्राम पलाड़ा,जसराना,आसपुरा,जोड़पुरा,आनंदपुरा में चोरों ने कई महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों रूपये नकदी के साथ गहने भी लूट कर ले गये।कई घरों में रात्रि को गेट तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया तो वही खेतों में लगे लोहे के गेट भी उतार कर ले गए।जब पीड़ित लोग चोरी व डकैती की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार करने पहुँचे तो रिपोर्ट तो दर्ज कर ली जाती है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।आखिर ग्रामीणों ने रात्रि के दौरान अब हर रास्तों व चोराहों पर गाँवो में पहरा दे रहे है।निकटवर्ती जोड़पुरा, आसपुरा, आनंदपुरा,भवरपुरा,चाँदपुरा सहित दर्जनों गांवों में अब परेशान ग्रामीण चोरों को सबक सिखाने की फिराक में है।पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर भरोसा उठने पर अब सैकड़ों ग्रामीणों ने कमान संभाली है।