पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया विरोध प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया विरोध प्रदर्शन


सुजानगढ़ (नि.सं.)। निकटवर्ती तालछापर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को चालू करने के लिए हिसार जोधपुर सवारी गाड़ी पर विरोध प्रदर्शन किया। नाँर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन डेगाना के सहायक शाखा सचिव विनोद कुमार सुण्डा ने बताया कि आज पूरे भारत वर्ष मंे पुरानी पेंशन योजना के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया गया। सुण्डा ने कहा कि यदि समय रहते हुए केंद्र सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू नहीं करती है, तो आने वाले चुनावों मे परिणाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे। इस बार सभी संगठन एक साथ मिलकर पेंशन बहाली कि लडाई लड़ रहे हैं। इस अवसर पर जनहित संघर्ष मोर्चा के संचार मीडिया कमेटी संयोजक सागर मेघवाल, रेलवे शाखा के उपाध्यक्ष रहिस खान, स्टेशन मास्टर विकास मीणा, राजेश मीणा, रामकुमार मीणा, नानूराम निठारवाल, सीताराम, योगेश, गोविंद, नरेश, खेमाराम, भूपसिंह, धुड़सिंह, रामकेश, सद्दाम खान, धर्माराम आदि मौजूद रहे।