सुजानगढ़ में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया परिचय अभ्यास
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़। रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन 83 ने कोतवाली थाने पहुच कर परिचय अभ्यास किया। आर.ए.एफ के कमांडेट कुलदीप कुमार जैन एवं उप कमांडेट संजय कुमार निर्मल ने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मीणा के साथ परिचय अभ्यास किया। उप कमांडेट संजय कुमार निर्मल ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों सहित विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा आदि की लिस्ट तैयार करवाई जाएगी। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का दंगा, सांप्रदायिक घटना या प्राकृतिक आपदा होने पर ज्यादा कारगर तरीके से स्थिति पर नियंत्रण कर कार्रवाई की जा सके। आरएएफ की ओर से क्षेत्र के राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की जानकारी भी प्राप्त की जाएगी। दु्रत कार्यबल से सभी क्षेत्रों का सांकेतिक मानचित्र बनाया जाएगा। जिससे अप्रिय स्थिति होने पर मानचित्र की सहायता से नियंत्रण के लिए नियुक्त स्थान पर तत्काल सुविधा पंहुच सके। निर्मल ने बताया कि द्रुत बल की ओर से किया जाने वाला यह एक अभ्यास है, जो नियमित अंतराल से किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा इकट्ठा किया जाता है। जिससे विषम परिस्थितियों में शांति व्यवस्था बनाने में मदद मिल सके। परिचय अभ्यास में निरीक्षक हुक्माराम यादव के अतिरिक्त बल के अन्य अधीनस्थ अधिकारी व अन्य रैंक कार्मिक उपस्थित रहे।