इंदासर में सरपंच के घर में घूसकर फायरिंग कर डकैती की घटना में गिरफ्तार चार आरोपियों को भेजा जेल व एक को 30 जून तक लिया पुलिस रिमाण्ड पर 

इंदासर में सरपंच के घर में घूसकर फायरिंग कर डकैती की घटना में गिरफ्तार चार आरोपियों को भेजा जेल व एक को 30 जून तक लिया पुलिस रिमाण्ड पर 


पुलिस व आरोपी की हुई आमने सामने मुठभेड़ में किये गये एनकाउंटर में फायरि३ंग में घायल को किया बीकानेर रेफर
सादुलपुर,। राजगढ तहसील की गोठ्या बड़ी के सरपंच के घर में घूसकर सोने चाँदी के जेवरात व 08 लाख 40 हजार रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम देने व जाग आने पर सरपंच के पुत्र को गोली मारने के मामले में राजगढ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को एसीजेएम-02 कोर्ट राजगढ में न्यायाधीश के आवास पर पेश किया। जहाँ अदालत ने बार्पदा पेश किये गये चोरी व डकैती के 04 आरोपियों को शिनाख्त परेड हेतु जेल भेज दिया तथा ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही दबोच गये एक आरोपी को 30 जून तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। वहीं राजगढ थाना पुलिस द्वारा आज तक के इतिहास में पहली बार किये गये एन्काउंटर में पुलिस एक डकैत के बीच हुई मुठभेड़ व एन्काउंटर में घायल आरोपी को राजगढ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसे गंभीर हालात में हायर सेंटर चूरू तथा रविवार को चूरू से बीकानेर रैफर किया गया है। ज्ञात रहे कि एनकांटर के दौरान घायल डकैत द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने के दौरान राजगढ थाना पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में की गई फायरिंग के दौरान मांगला गाँव की जोहड़ी में हुई मुठभेड़ में डकैत के पैर में दो गोली लगने के बाद पुलिस द्वारा उसे दबोचा गया था। डीवाईएसपी राजगढ इस्लाम खान एवं राजगढ थानाधिकारी सुभाष चन्द्र ढील ने बताया कि गोठया बड़ी के सरपंच सुनील कुमार गोस्वामी के घर इन्दासर गाँव में चोरी डकैती व फायरिंग के मामले बापर्दा गिरफ्तार आरोपी भूरा पुत्र विजयपाल कश्यप निवासी बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद, राजकुमार पुत्र विजयपाल कश्यप निवासी बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद हाल बवाना रोड़ शाबा डेयरी दिल्ली, गुलशन उर्फ पोली पुत्र राजू उर्फ नन्हे कश्यम निवासी रामविहार बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद व राजू उर्फ नन्हे पुत्र भवानी जाति कश्यप निवासी राम विहार बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद को शिनाख्त परेड हेतु जेल भेज दिया है। तथा आरोपी सागर पुत्र छोटू उर्फ श्याम सिंह कश्यम निवासी बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद को 30 जून पर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। ज्ञात रहे कि सुभाष चन्द्र पुलिस निरीक्षक के साथ जवाबी फायरिंग करने वाले टीम के नवीन कुमार कास्टेबल, मुकेश कुमार कास्टेबल, संदीप कुमार कास्टेबल के द्वारा आपने सामने फायरिंग कर आरोपी को हथियार के साथ अपनी जान पर खेल कर दबोचने के दौरान मुठभेड़ के चलते एनकाउंटर में घायल लखमी उर्फ लखमीचन्द्र पुत्र श्रीराम उर्फ सरनाम कश्यम निवासी रामविहार बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद बीकानेर रैफर किया गया है। 
फोटो-06-07 राजगढ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार डकैती,चोरी व फायरिंग के आरोपियों को न्यायालय में पेश करने ले जाती राजगढ थाना पुलिस