पानी के बिलियों में मिला बुर्जुग का शव

पानी के बिलियों में मिला बुर्जुग का शव


सुजानगढ़ (नि.सं.) सदर थाना क्षेत्र के गांव भोजलाई की रोही में एक खेत में बने पानी के बिलियों में एक वृद्ध का शव मिला है। सूचना पर सदर थाने के सीआई मनोज कुमार मूंड मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे। वहीं टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार भी एम्बूलैंस चालक विनोद सैन के साथ पंहुचे। सीआई मनोज कुमार मूंड ने बताया कि युनूस पलदार सोमवार सुबह अपने भोजलाई की रोही में स्थित खेत में किसी कार्यवश आया था। तब पास के खेत से एक लड़की पानी लेने के लिए आई और बिलियों में पानी के लिए झांका तो उसने लाश को तैरते हुए देखा। जिस पर उसने युनूस को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद युनूस ने पुलिस व आस-पास के खेतों में काम करने वाले व्यक्तियों को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के पुत्र जगदीश प्रसाद व अन्य परिजनों ने मृतक की शिनाख्त बाघसरा पूर्वी निवासी कुरड़ाराम पुत्र भानाराम मेघवाल उम्र 83 वर्ष के रूप में की। परिजनों द्वारा शिनाख्त करने के बाद सीआई मनोज मंूड ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार, मोहम्मद हनीफ, लालाराम जाट एवं अन्य लोगों की मदद से शव को पानी से निकलवा कर राजकीय बगडिया उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पंहूचाया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करने बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र जगदीश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मृतक कुरड़ाराम सेवानिवृत शिक्षक थे, जिनकी मानसिक स्थिति खराब थी तथा तीन दिन पहले ही गांव से सुजानगढ़ जाने की कह कर निकले थे।