नमो किसान सम्मान दिवस मनाया

नमो किसान सम्मान दिवस मनाया

अलवर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के सम्मान में चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे नमो किसान सम्मान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अलवर (दक्षिण) जिलाध्यक्ष गोरधन सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में शुक्रवार को अलवर (दक्षिण) जिले में ग्राम राठीबास, बहादुरपुर मण्डल में कार्यक्रम में पधारे सभी किसानों का पार्टी का दुपट्टा पहनाकरएवं वरिष्ठ उम्रदराज 11 किसानों को साफा पहनाकर सम्मान कर ’’नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाया जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी गुड्डू सैनी ने सम्बोधित करते हुए कहां कि हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से अन्तिम पक्ती में बैठे गरीब निर्धन के लिये अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों का भला किया है एवं आजादी के बाद किसानों को पहली बार किसान सम्मान निधि देकर किसानों का असली सम्मान किया है। 
कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव ने सम्बोधित करते हुए किसानों को केन्द्र सरकार की योजनाए एवं योजना में मिलने वाली सब्सीडी के बारे में अवगत कराया एवं केन्द्र सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये विस्तृत रूप से जानकारी दी इसी प्रकार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवन्त सिंह ने भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी जाटव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इब्राहीम खान, एस.सी. मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जय भगवान जाटव ने भी किसानों को सम्बोधित किया। 
कार्यक्रम के संयोजक किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सावरिया एवं सह संयोजक मण्डल अध्यक्ष सरदार बूटा सिंह ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्थानीय पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों के साथ पार्टी का दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया मंच संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री विक्रम सिंह (विक्की) ने किया एवं भाजपा मण्डल अध्यय सत्यवीर यादव ने सभी को घन्यवाद ज्ञापित किया। 
उक्त कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी अभिषेक कुमावत, भाजपा मण्डल महामंत्री मोतीलाल, मण्डल उपाध्यक्ष धर्मपाल यादव, मण्डल मंत्री उदय सिंह नरूका, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आरती जाटव, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विष्णु अवतार, रोहिताश यादव, गुरूबक्ष जाटव, सरदारा सिंह पीलवा, लल्लू जांगिड, सज्जन सिंह, रिछपाल, लीलाराम, सिंगारा सिंह, गुरूमीत सिंह, रामजीलाल, रामदयाल, नेतराम, विष्णु अवतार, मोती लाल, रोहिताश यादव, सिकन्दर सहित सैकड़ों किसान भाई एवं ग्रामवासी शामिल रहे।