मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाएं विकास में अहम भूमिका निभा रही है - वीरांगना कविता सामोता
नीमकाथाना पाटन,(निंस)। ग्राम पंचायत धांधेला मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिलाओं से भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक एवं समाज सेविका वीरांगना कविता सामोता नरेगा में कार्यरत महिलाओं से जाकर मुलाकात की एवं सभी कार्यरत महिलाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उनका हौसला बढ़ाया ।
मीडिया से वार्ता करते हुए वीरांगना कविता सामोता ने कहा कि महिलाओं द्वारा यह कार्य क्षेत्र के आधारभूत विकास में अहम योगदान है जहां इस भीषण गर्मी में हम सभी ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहना अपनी प्राथमिकता रखते हैं वही इन महिलाओं ने क्षेत्र का विकास और अपनी आजीविका दोनों को प्राथमिकता दी है, ये सभी कार्यरत महिलाएं सम्मान और अभिनंदन की पात्र हैं। इनके कार्यों को देखते हुए आज हम यहां आकर इन महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं और इनका हौसला बढ़ा रहे हैं ।
इन महिलाओं से संवाद कायम कर इनके जीवन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं से भी आज मैं रूबरू हुई हूं। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त करती हूं ।