रोमांचक मुकाबले में बैरी ने जीता मास्टर भंवरलाल मेघवाल चैलेंज कप

रोमांचक मुकाबले में बैरी ने जीता मास्टर भंवरलाल मेघवाल चैलेंज कप


सुजानगढ़ (नि.सं.)। गोपालपुरा रोड़ स्थित कृष्णा एकेडमी में आयोजित हुई मास्टर भंवरलाल मेघवाल चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रविवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में लोढ़सर की टीम को मात्र 3 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा और लोढ़सर उप विजेता  रहा। छोटी बैरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों का स्कोर 10 ओवर में खड़ा किया। ओसामा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदो में 56 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी में लोढ़सर की टीम ने कुल 138 रन बनाये। जिनमें से लालचंद ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 10 गेंदो में अर्द्धशतक जड़ा। कुल 19 गेंदो में 77 रनों का योगदान लालचंद ने दिया।
 फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि जिस प्रकार से इस मैच में लोढ़सर की टीम ने जवाबी पारी में संघर्ष दिखाया वह खेल में समर्पण की भावना को दिखाता है। विधायक ने अनुशासन के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सभी आयोजनों को बधाई दी। इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले होते हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विद्याधर बेनीवाल, उप सभापति अमित मारोठिया, पार्षद आसिफ खां नसवाण, पार्षद प्रतिनिधि अमजद खान कायमखानी, कन्हैयालाल माली, श्याम स्वर्णकार आदि मंचस्थ रहे। विजेता बैरी की टीम के कप्तान खादिम व उनकी टीम को 31 हजार रूपये व ट्रॉफी प्रदान की। इसी प्रकार उप विजेता टीम के कप्तान मुकेशर व उनकी टीम को 21 हजार रूपये नकद व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मैंन ऑफ दी सीरिज मुकेश लोढ़सर, बेस्ट बल्लेबाज मुकेश, बेस्ट बोलर मोनू खान बैरी, मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार खादिम बैरी को प्रदान कर विधायक ने सम्मानित किया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत मुकेश गोदारा, धनेश गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, निर्मल तंवर, मुकेश टाक, मनीष रूलाणिया, ओमप्रकाश जानू, अमन मारोठिया, अमजद खान, कपिल टाक, राकेश गुर्जर, लालसिंह राठौड़, अनुज सैनी आदि ने माल्यार्पण कर किया। अतिथियों ने कैलाश गुर्जर, विक्की चौहान, अंकित सैनी, गोपाल, आदित्य, दीपक, दौलत, मनोज गुर्जर, दीपक, दौलत, पंकज सैनी, ओमप्रकाश आदि का प्रतीक चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उप सभापति अमित मारोठिया ने किया।