कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने जिला कारागृह से किया गिरफ्तार

सरदारशहर पुलिस थाने में 10 मार्च को दो जनों के खिलाफ कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रूपये की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच कर रहे एएसआई रामनिवास मीणा ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली निवासी कुलजीत अरोड़ा उम्र 44 साल को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि वार्ड 21 निवासी अजय माली ने 10 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि उसका चाचा ससूर श्यामलाल तंवर गत कई वर्षो से कनाडा में प्रवास करते है। उसके परिचित मोहनसिंह रूपये ठगने के उद्देश्य से षडय़ंत्र रचकर उसके समक्ष उसे कनाडा वर्क वीजा के द्वारा नौकरी लगाने का प्रस्ताव रखा तथा दिल्ली निवासी कुलजीत अरोडा से बातचीत करवाई। इसके बाद मोहनसिंह व कुलजीत अरोड़ा उसके आवास आए और वर्कवीजा से अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने चाचा सूसर व साले के सामने चार लाख रूपये दिए। इसके बाद मोहनसिंह व कुलजीत अरोड़ा ने कुछ महिने बाद कनाडा की फर्जी वीजा भिजवाई और कहा कि जल्दी ही फ्लाइट करवाने का आश्वासन दिया। जब उसने कनाडा एंबेसी में वीजा की जांच करवाई तो पता चला कि यह वीजा फर्जी है। जब उसने दोनों से मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल बन्द मिले। वह किसी तरह दोनों से संपर्क किया तो दोनों ने रूपये व पासपोर्ट देने से इंकार कर दिया तथा धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो पोसपोर्ट का दुरूपयोग कर देंगे। इस प्रकार मोहनसिंह व कुलजीत अरोड़ा न षडय़ंत्रपूर्वक कूटरचित वीजा के माध्यम से छह लाख रूपये व पोसपोर्ट हड़प लिया। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा वही गिरफ्तार आरोपी कुलजीत अरोड़ा पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।