अभिलाषा शिक्षण संस्थान सांडवा में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

बीदासर - कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सांडवा के अभिलाषा शिक्षण संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संस्था निदेशक रामगोपाल चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
विद्यालय में गत माह 30 अप्रैल को विद्यालय में प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था, परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए प्रत्येक कक्षा वर्ग में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले टॉप 10 विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा ₹1100 से ₹11000 तक के चेक, स्कूल बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में बोर्ड परीक्षा 2023 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि बीदासर उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियो को आगे बढ़ने के लिए व कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अभिलाषा स्कूल की मेहनत और अनुशासन आपको सफलता के उच्चतम पायदान तक ले जा सकता है।
समारोह के अंत में निदेशक रामगोपाल चौधरी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए, बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान बैरासर सरपंच रामेश्वर चौधरी, नरपत गोदारा, सोहनलाल लोहमरोड़, महेश पारीक, शिव प्रकाश बोहरा, रामेश्वर लाल ढाका, विक्रम सिंह राठौड़, केशर जाखड़ आदि उपस्थित रहे।