निजी अस्पतालों के समर्थन में आए राजकीय अस्पताल के डॉक्टर, 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर कर रहे हैं समर्थन, राजकीय अस्पताल में मरीज हो रहे हैं परेशान
सरदारशहर। शहर में निजी अस्पताल राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में अपने अस्पतालों को बंदकर बिल को वापस लेने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। वहीं राजकीय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पताल के समर्थन में रोजाना 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर निजी अस्पताल के समर्थन करते हुए राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर रोजाना राजकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टरों के 2 घंटे कार्य बहिष्कार होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय अस्पताल के डॉ किशन सिहाग ने बताया कि सरकार द्वारा जो राइट टू हेल्थ बिल लाया गया है। निजी अस्पताल हड़ताल पर जाकर उसका विरोध कर रहे हैं। उसी के समर्थन में हमारे द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर उसका विरोध किया जा रहा है। सरकार को राइट टू हेल्थ बिल को लेकर इसमें संशोधन करके बिल को पारित करना चाहिए नहीं तो हमारा निजी अस्पताल का जो समर्थन है 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रोजाना किया जा रहा है वह आगे भी जारी रहेगा। आपको बता दें 2 घंटे के राजकीय अस्पताल के डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार होने से अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही है। मरीज काफी परेशान भी हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार किस तरह इस पर संज्ञान लेकर मरीजों को राहत देती है।