मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में लिया फीडबेक
जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 25 मार्च। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के आउटडोर, मेडिकल वार्ड, महिला एवं शिशु वार्ड केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने जिला अस्पतााल के पीएमओ डॉ. बाबूलाल मीणा को चिकित्सालय की नियमित साफ-सफाई करवाकर चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के परिजनों के लिए छाया व पेयजल का समुचित प्रबंध करने के निर्देश जिला अस्पतााल के पीएमओं को दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने मरीज एवं उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सालय के कार्मिकों द्वारा अनावश्यक रूप से जांच के नाम पर अवैध वसूली करने के संबंध में जानकारी ली। इस पर जिला कलक्टर को अवगत कराया गया कि इस प्रकार की कोई भी अवैध वसूली चिकित्सालय के कार्मिकों द्वारा नहीं की जा रही। उनसे दवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। सभी जांच व दवा चिकित्सालय में ही निःशुल्क हो रही है।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण कराने तथा मरीजों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
सफाई ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश:- जिला कलक्टर ने चिकित्सालय परिसर के पार्क और पार्क के बाहर परिसर में गंदगी देखकर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए पीएमओ को दिए। साथ ही चिकित्सालय परिसर स्थित पार्क को विकसित करवाने के निर्देश भी दिए।
फोटों कैप्शन:- 25 पीआरओं 1 सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।
फोटो कैप्शन:- 25 पीआरओं 2 एवं 3 मरीजों से फीडबैक प्राप्त करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।