बाड़मेर को मिली जल संकट से राहत, अमृत 2.0 योजना में 46 करोड़ की सौगात

बाड़मेर को मिली जल संकट से राहत, अमृत 2.0 योजना में 46 करोड़ की सौगात

रावतसर। लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे बाड़मेर शहर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत आई है। अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 (अमृत 2.0) योजना के तहत बाड़मेर को 46 करोड़ 33 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इस घोषणा के बाद बाड़मेर में खुशी की लहर है। 

विधायक प्रियंका चौधरी की मेहनत लाई रंग  
विधायक प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर की जल समस्या के समाधान के लिए सरकार और अधिकारियों से कई बार चर्चा की। जयपुर और बाड़मेर में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर उन्होंने इस योजना को पास करवाया। उन्होंने राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए इसे बाड़मेर के विकास के लिए बड़ा कदम बताया।

योजना से बाड़मेर को होगा लाभ  
योजना के तहत बाड़मेर के 6650 नए घरों को जल आपूर्ति होगी। 16.5 किमी लंबी राइजिंग लाइन और 64 किमी की वितरण लाइन बिछाई जाएगी। सात बड़ी पानी की टंकियां, चार नए पंप हाउस और तीन सीडब्ल्यूआर बनाए जाएंगे। साथ ही, 110 केवी क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो पानी की आपूर्ति को और सुचारू बनाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा विकास  
भाडखा गांव के लिए योजना के तहत 30 नए ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं। यह कदम जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आया है। 

पेयजल प्राथमिकता है: विधायक प्रियंका  
विधायक प्रियंका चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जल समस्या का समाधान है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर विधानसभा में सर्वाधिक ट्यूबवेल स्वीकृत कराए गए हैं और आगे भी जनता के हित में कार्य जारी रहेंगे।