नवोदय विद्यालय में 1997 बेच के पूर्व विद्यार्थी समारोह का आयोजन
सरदारशहर। शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में सन 1997 के बैच के पूर्व छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह के कार्यक्रम में पूर्व छात्र छात्राओं एवं अनेक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पूर्व छात्रा गायत्री पुनियां ने कहा कि हम अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी व प्राइवेट बिजनेस में काम कर रहे हैं। जबकि एक दूसरे से दूर हो जाते है। एल्युमिनी मीट एक बहुत ही सुहावना अवसर होता है। इस प्रकार के समारोह आयोजित करने से सभी मिलकर पुरानी यादों को ताजा करते है। मीट आकर्षक का मुख्य केंद्र बन जाती है। एल्युमिनी मीट पुराने दोस्तों से मिलना, यादों को ताजा करना, इसका अपना एक अलग ही मजा है। एल्युमिनी मीट उस वक्त बेहतरीन हो जाती है जब इस मुलाकात की पीछे कोई संकल्प हो। ऐसे में इस मुलाकात में कई रंग भर जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित होने से विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा हो जाती हैं। इसीलिए यह कार्यक्रम नवोदय विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों की विद्यालय के प्रति भावनाएं जुड़ती है। जिसके कारण विद्यालय का विकास अधिक होता है। इसी प्रकार गायत्री पूनियां, राधा, राकेश, योगेंद्र शर्मा, राजपाल, आदित्य, राजकुमार सारण, संजय सैनी, विद्या चौधरी, भंवर सिंह चारण, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, जसवंत पूनियां आदि शिक्षकों ने संबोधित किया।